जनपद

पुलिस पर चोरी के झूठे इल्जाम में पीटने और रुपये छीनने का आरोप

गोरखपुर , 6 जून। खोराबार थाना क्षेत्र के तारामण्डल पुलिस चौकी के दो पुलिस कर्मियों पर एक किशोर व एक किशोरी ने चोरी के झूठे इल्जाम में पीटने और  रुपये छीनने के आरोप लगाया है।

सिसवा बाज़ार के रहने वाले दोनो किशोर बेहद गरीब परिवार से हैं।खोराबार इलाके मे किराये का कमरा लेकर कबाड़ बीनने का काम करते हैं। कैमरा चोरी मामले मे तारामण्डल चौकी पुलिस ने दोनो को उनके कमरे से उठाया।
किशोरों का आरोप है कि उनको कमरे मे बंद कर पुलिस ने बेरहमी से पीटा।किशोरी से एक पुलिस कर्मी ने पचास रुपये भी छीन लिए। दोनों का कहना है कि वह बेकसूर हैं।चोरी उन्होने नहीं बल्कि कमलेश नामक व्यक्ति ने की है और यह बात पुलिस भी जानती है। किशोर ने कैमरे के सामने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा उसको 15 सौ रुपये देकर ज़बर्दस्ती जुर्म कबूल करने को मजबूर किया गया।इंकार करने पर बेरहमी से पीटा,रस्सी से बांधकर लटका कर पीटने की धमकी दी।

Related posts