जनपद

राज्यपाल से मिल स्ववित्तपोषित/वित्तविहीन महाविद्यालयों के शिक्षकों की समस्या बतायी

लखनऊ , 19 सितम्बर। स्ववित्तपोषित/वित्तविहीन महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के प्रवक्ता डा. चतुरानन ओझा और  डा. अजित प्रियदर्शी ने आज राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर शिक्षकों की बदहाली पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होने राज्यपाल से बताया कि यह की दस साल हो गए लेकिन स्ववित्तपोषित/वित्तविहीन महाविद्यालयों के अनुमोदित शिक्षकों को विश्वविद्यालय और शासन आज तक बैंक खाते में भुगतान कराने एवं शासनादेशों का अनुपालन कराने में पूरी तरह असमर्थ रहा हैं। जो सरकारें उच्चशिक्षा संस्थानों में ही उच्चशिक्षित लोगों की बदहाली को रोक पाने में अक्षम है उसे बने रहने का क्या औचित्य है ? डॉ ओझा के अनुसार बातचीत में शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए  राज्यपाल ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

Related posts