जनपद

शिक्षा के जरिये समाज की बुराइयों से लड़ने का संकल्प

बांसी (सिद्धार्थनगर),11 अक्तूबर।तालीमी बेदारी की बैठक में तालीम के ज़रिये इल्म की रौशनी को पूरे देश में फ़ैलाने का संकल्प लिया गया । इस बात पर चर्चा भी की गयी क़ि शिक्षा के जरिये ही समाज में ब्याप्त बुराइयों को दूर किया जा सकता है।

तालीमी बेदारी के प्रदेश अध्यक्ष सगीर ए खाकसार के नरकटहा, बांसी स्थित घर पर हुई बैठक में कसबे के शिक्षित और इल्म को लेकर फ़िक्र मंद उत्साही युवाओं ने हिस्सा लिया।पेशे से शिक्षक मुहम्मद परवेज़ ने कहा क़ि देश और समाज की तरक्की के लिए जन जन का शिक्षित होना बहुत ही ज़रूरी है। प्रदेश अध्यक्ष सगीर ए खाकसार ने कहा कि तालीमी बेदारी का उद्देश्य सामूहिक प्रयास से समाज में शिक्षा की अलख जगाना है।श्री खाकसार ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति और देश की सफलता के मार्ग को प्रशस्त करता है।।  श्री खाकसार ने कहा कि हम तालीम को लेकर फिक्रमंद हैं और निः स्वार्थ और बिना किसी लाभ के समाज के निचले तबको को तालीम फ़राहम कराने के लिए प्रयास रत हैं।                   बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही गरीब बच्चों को जूनियर और हाई स्कूल तक की कोचिंग की सुविधा निः शुल्क प्रदान की जायेगी। बैठक में अख्तर अहमद , इम्तियाज़ अहमद , रईस खान, सलमान रज़ा,  इमरान अहमद, जीशान खान, आतिफ अख्तर, आरिफ खान, शाहनवाज़ खान, आदि लोगों ने हिस्सा लिया।⁠⁠⁠⁠

Related posts