समाचार

युवक ने नगर विधायक की सभा में किया हंगामा, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

गोरखपुर,31 जनवरी। गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के मोहद्दीपुर में रविवार शाम नगर विधायक की सभा में पहुंचे युवक ने हंगामा कर दिया। युवक क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप के साथ नगर विधायक के विरोध में नारे लगा रहा था। लोगों ने युवक को हटाया तो उसने विधायक पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस को छानबीन में ऐसा कुछ मिला नहीं। हालांकि इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

रविवार शाम नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल मोहद्दीपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वह वहाँ मौजूद लोगों को माइक से संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान राजनीतिक दल से जुड़ा मोहल्ले में रहने वाला एक युवक अपने साथियों संग वहां पहुंच गया।उसने बीते 15 वर्षों में क्षेत्र में किये गए कार्यो का ब्यौरा मांगना शुरू कर दिया। नाराज युवक नगर विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए चुनाव के समय आने की बात कह हंगामा करने लगा और उनके खिलाफ नारे लगाने लगा। विधायक ने क्षेत्र में कराए विकास कार्य की जानकारी दी तो वह आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाने लगा। मामला बढ़ते देख कार्यक्रम आयोजकों ने युवक को हटाना चाहा तो उसने सूचना पुलिस को दे दी। इंस्पेक्टर कैंट ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि नगर विधायक सभा में गए थे। मोहल्ले के युवक ने हंगामा करने के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना दी थी। विधायक जी सभा को श्रद्घांजलि सभा कह रहे थे।⁠⁠⁠⁠