समाचार

दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में खरीदे गए बाइक

गोरखपुर , 31 मार्च। सुप्रीम कोर्ट द्वारा BS-III मानक के वाहनों पर बैन लगाने के बाद हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल, बजाज ऑटो और सुजुकी मोटरसाइकिल पर भारी डिस्काउंट का ऑफर दिया है जिसके कारण दो दिन मेँ बड़ी संख्या में बाइक की बिक्री हुई है। आज भी मोटरसाईकिलों के शो रूम में बाहरी भीड़ उमड़ी। हालत यह हो गई कि शो रूम पर पुलिस का इंतजाम करना पड़ा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 1 अप्रैल 2017 से देशभर में BS-III मानक के वाहन न तो बिकेंगे और न ही उनका रजिस्ट्रेशन होगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यह ऑर्डर दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बाइक पर 12 से 22 हजार रुपए तक छोत कर दी जिससे बाइक खरीदने वालों कि भीड़ उमड़ पड़ी।

 हीरो मोटोकॉर्प अपने पुराने मॉडल के स्‍कूटर पर 12,500 रुपए तक का डिस्‍काउंट दे रही है। डीलर्स के मुताबिक प्रीमियम बाइक्‍स पर यह छूट 7,500 और इंट्री लेवल बाइक्‍स पर 5,000 रुपए तक है। हीरो मोटोकॉर्प ने डुएट (49,480 रुपए) और मैस्ट्रो एज (51,030 रुपए) स्कूटर, ग्लैमर (59,755 रुपए) व स्प्लेंडर 125 (55,575 रुपए) मोटरसाइकिल सहित विभिन्न मॉडलों पर डिस्काउंट की पेशकश की है।

 देश की दूसरी सबसे बड़ी टू-व्‍हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया ने बाइक्‍स और स्‍कूटर पर 10,000 रुपए तक के डिस्काउंट की पेशकश की जिसे बाद में बढ़ा दिया। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने लेट्स स्कूटर और जिक्सर मोटरसाइकिल पर 4,000 रुपए के डिस्काउंट और साथ में फ्री हेलमेट की पेशकश की।

बजाज ऑटो ने अपने एंट्री लेवल प्लैटिना से पल्सर आरएस 200 पर 3,000 रुपए से 12,000 रुपए की रेंज में फ्री इन्श्योरेंस के साथ ही विभिन्न मॉडलों पर डिस्काउंट और फ्री इन्श्योरेंस की भी पेशकश की है।

 

 

Related posts