समाचार

बकाये वेतन भुगतान के लिए चीनी मिलकर्मियों ने सीएम को लिखा पत्र

महराजगंज, 7 अप्रैल। किसानों का 30 करोड़ गन्ना मूल्य दबाये बैठी जे एच वी शुगर मिल पर कर्मचारियों की भी दो करोड़ की देनदारी है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री को पत्र लिख पांच माह के बकाये तनख्वाह के भुगतान की गुहार लगायी है।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नवल किशोर मिश्र ने मुख्यमंत्री को भेजे गये अपने पत्र मे कहा है कि मिल के सैकडो कर्मचारियों का सितम्बर माह से ही वेतन बकाया है।बीते पांच माह से वेतन न मिलने से मिलकर्मियों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इधर नये शिक्षण सत्र के प्रारंभ होने से मिल कर्मियों के बच्चों की पढाई लिखाई भी मुश्किल में पड़ गयी है और सैकडों छात्र परीक्षा से भी वंचित हो गये है। मिल प्रबंधन से कई बार आग्रह किया गया लेकिन इसके बाद भी वेतन भुगतान नहीं हुआ। वेतन न मिलने से मिल के 350 कर्मचारियों की रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित है। ऐसे में मिलकर्मियों के वेतन का भुगतान कराते हुये श्रमिकों के ओवर टाइम का भी भुगतना वेज बोर्ड के अनुसार कराया जाना जनहित में आवश्यक है।

Related posts