जनपद

” मुल्क से मोहब्बत करना सिखाता है इस्लाम “

शोबा दिनियात मकतब का सलाना प्रोग्राम

सिसवा बाज़ार।(महराजगंज) 27 मई।कस्बे के नौका टोला में स्थित शोबा दिनियात मकतब के सालाना प्रोग्राम जलसा आयोजित किया गया जिसमें नन्हे बच्चों ने इस्लामी रवायत और मुल्क से मोहब्बत करने व जिंदगी के सलीके को लोगो के समक्ष प्रस्तुत किया।प् रोग्राम के मेहमान खुशुशी मुफ़्ती मोतिउर्रहमान गोरखपुरी रहे।
गुरुवार के सांय मदरसा असादतुल ओलूम मस्जिदिया टोला में दिनियात मकतब जिसमे हिंदी और इंग्लिश मीडियम से स्कूलों में बढ़ने वाले बच्चों को सिर्फ एक घण्टे की दिनियात की शिक्षा दी जाती है के  साल पूरा होने पर जलसे का आयोजन किया गया जिसमे में मोहम्मद हस्सान,रुफैदा, अलीना, सकीना, सूफिया,सबा, इजहार,शादाब,शमशाद,सादिक,सुहेल आदि नन्हे मुन्ने बच्चो ने इस्लाम के मूल सिद्धांत के साथ उसके फ़राएज़ को बखूबी प्रस्तुत किया।जिसमें सूरा हिफ़्ज़,हदीस,वजू और नमाज के तौर तरीके,नमाज के फ़राएज़,नातिया कलाम के साथ साथ मुकालमो के गुलदस्ता पेश किया गया।वही उपस्थित आवाम को इस्लाम मज़हब में मुल्क के मुकाम को रेखंकित करते हुए इल्म को हासिल करना और मुल्क से मोहब्बत करना हर मुसलमान के लिए फ़र्ज़ बताया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने इन नन्हे मुन्ने बच्चों के प्रोग्राम की तारीफ करते हुए कहा कि आज दुनिया में जो भी दिक्कतें पैदा हो रही है या इस्लाम को बदनाम किया जा रहा है।वो सिर्फ इस्लाम की अल्प जानकारी के कारण है। आज तीन तलाक,जिहाद,फतवा की गलत तरीके से परिभाषित किया जा रहा है जबकि इस्लाम एक शांति के साथ जीने की और भाईचारे को मजबूत करने वाला मज़हब है।

प्रोग्राम को मुफ़्ती मुनीर गोरखपुरी,हाजी इम्तेयाज़ अहमद,हाजी डॉ इमरान अहमद ने भी संबोधित किया।जलसे के आखिर में प्रतिभागी बच्चो को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया। इस अवसर पर हाजी जियाउलहक, मौलाना अब्दुल्लाह, हाजी कामरान अहमद, हाफिज एखलाक,फरीद अहमद, महमूद अंसारी, अब्दुर्रहमान, अशरफ सिद्दीकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts