समाचारसाहित्य - संस्कृति

‘ मुक्तिबोध: शताब्दी स्मरण ’ 6 को, मीनल गुप्ता का कहानी पाठ और रामजी राय का व्याख्यान होगा

प्रदीप कुमार जनगीत प्रस्तुत करेंगे

गोरखपुर, 4 जून। जन संस्कृति मंच और प्रेमचन्द साहित्य संस्थान ने 6 जून की शाम 5 बजे प्रेमचन्द पार्क में ‘ मुक्तिबोध: शताब्दी स्मरण ’ कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें कहानी पाठ, व्याख्यान और जन गीत गायन का कार्यक्रम होगा।
यह जानकारी संस्थान के सचिव मनोज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ‘ मुक्तिबोध: शताब्दी स्मरण ’ कार्यक्रम श्रृंखला के तहत गोरखपुर में एक दिसम्बर को आयोजन किया गया था। इसके बाद यह दूसरा आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले समकालीन जनमत के प्रधान सम्पादक रामजी राय मुक्तिबोध की कविताओं और उनके गद्य लेखन पर बात रखेंगे। इसके बाद युवा कथाकार मीनल गुप्ता अपनी कहानी ‘  लाल पश्मीना ’ का पाठ करेंगी। उनकी कहानी पर चर्चा भी होगी। इसके बाद प्रदीप कुमार जनगीत प्रस्तुत करेंगे।

Related posts