जनपद

एसएसबी के कैम्प में 375 बच्चों को जेई का टीका लगा

गोरखपुर 11 जून। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने 10 जून को जवानों एवं फर्टिलाइजर कैम्प निवासियों के बच्चों के लिए निःशुल्क जापानी इंसेफेलाइटिस के टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। दो दिन में इस शिविर में 375 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
पहले दिन नौ जून को 250 बच्चो का टीकाकरण किया गया जिसमे 150 एसएसबी के बल कर्मिकों के बच्चे थे और 100 आम नागरिकों के बच्चे थे। दूसरे दिन 10 जून को 125 बच्चांे को जेई का वैक्सीन दिया गया।
इस अवसर पर एस0 एस0 बी0 संयुक्त चिकित्सालय गोरखपुर के डी0 आई0 जी0 डाॅ भास्कर राय ने कहा कि हमारा लक्ष्य गोरखपुर मे कार्यरत सभी बलकर्मियो एवं इस कैम्पस मे रह रहे नागरिको के बच्चों कों जपानी इंसेफेलाटिस जैसे भयंकर बीमारी से सुरक्षित रखना रखना हैं। इस अवसर पर डाँ ममता अग्रवाल, डाॅ आरके भारती, डाॅ समाप्ति वर्मा, डाॅ पर्थ परवार, डाॅ ए0 पी0 त्रिपाठी, विमल कुमार, कुष्णा कुमारी, टी0 एस0 सोमा देवी, मंदाकनी देवी, पुष्पेन्द्र कुमार, वाई0 एस0 समेन्दा सिंह, लकीक अहमद् और एसएसबी के सहायक प्रचार अधिकारी ओपी साहू मौजूद थे।

Related posts