समाचारसाहित्य - संस्कृति

प्रेमचंद जयंती पर नाटक, गोष्ठी, कहानी पाठ का आयोजन

गोरखपुर, 18 जुलाई। प्रेमचंद साहित्य संस्थान ने प्रेमचंद जयंती के अवसर पर 30 और 31 जुलाई को नाटक, गोष्ठी और कहानी पाठ का आयोजन किया है। सभी कार्यक्रम प्रेमचंद पार्क में होंगे।
संस्थान के सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को अपरान्ह 4 बजे इप्टा की गोरखपुर द्वारा नाटक ” रंगीले बाबू ” का मंचन किया जायेगा। यह नाटक प्रेमचंद की इसी नाम की कहानी पर आधारित है। कहानी का नाट्य रूपांतरण डॉ मुमताज खान ने किया है।
प्रेमचंद की एक और मशहूर कहानी ” गुल्ली डंडा ” का मंचन 31 जुलाई को 2.30 बजे होगा। इस कहानी का नाट्य रूपांतरण जन संस्कृति मंच की गोरखपुर इकाई के अध्यक्ष जगदीश लाल श्रीवास्तव ने किया है। नाटक का मंचन अलख कला समूह करेगा।
दो नाटक के अलावा ” प्रेमचंद और किसान ” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगा । इसमें मुख्य वक्ता आंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफ़ेसर गोपाल प्रधान होंगे। इसी दिन हाल में दिवंगत मशहूर कहानीकार बादशाह हुसैन रिजवी और इतिहासकार प्रो हरिशंकर श्रीवास्तव की कहानी का पाठ किया जायेगा ।

Related posts