जनपद

आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी का धरना दूसरे दिन भी चला

महराजगंज, 5 सितंबर. आरक्षण की मांग को लेकर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल के ( निषाद पार्टी  ) कार्यकर्ताओं ने आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना दिया। अपनी मांग पूरा कराने के लिए डीएम के माध्यम से शासन को पत्रक भेजा।

निषाद पार्टी ने अपनी मांग के समर्थन में सात दिवसीय आंदोलन शुरू किया है।
धरने को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष ईश्वर शरण निषाद ने कहा कि संविधान में वर्णित आरक्षण का लाभ निषाद समाज के लोगों को नहीं मिल रहा है।
निषाद समाज के लोग आज भी उपेक्षित हैं। उन्हें आरक्षण का लाभ अभी तक नहीं मिल पा रहा है। जिससे वे अपने हक व हकूक की लड़ाई लड़ने को मजबूर हुए।
धरने को संबोधित करने वालों में  विनय कुमार निषाद,  अनिल कुमार निषाद, अटल निषाद,  नरेन्द्र निषाद ,मंजू लता,  सुबाष निषाद , लीलावती , रामनाथ के नाम हैं।

Related posts