समाचार

⁠⁠⁠तालाब मे नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत

बृजमनगंज (महराजगंज), 17 सितम्बर.  बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नौसागर टोला कुंआडाढ़ी के मटीहनवा तालाब में नहाने के दौरान पैर फिसलने से चार बच्चे गहरे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. इनमें 3 बच्चे एक ही घर के थे.
बृजमनगंज  थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नौसागर टोला कुंआडाढ़ी के रुविना पुत्री चीनक उर्फ रफीक (10) , सवीना पुत्री असलम (10) , अरमान पुत्र असलम (8), रूखसार पुत्री आबिद (10) आज खेलते -खेलते नहाने चले गए. रूखसार  सिद्धार्थनगरजिले के सरौली ग्राम सभा टोला सीतारामपुर की रहने वाली थी. उसका ननिहाल इस गांव में है. चारो बच्चे पूर्वान्ह 11 बजे घर से नहाने के लिए धानी रोड पर स्थित मटीहनवा तालाब पहुंचे.

बच्चों के परिजन

नहाते-नहाते वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर राहगीरों ने शोर मचाया तो गांव वाले वहां पहुंचे और बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने 108 नम्बर एम्बुलेन्स को सूचना दी लेकिन एम्बुलेन्स नही आया। उसी रास्ते से धानी जा रहे थानध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राय भीड़ देख रुक गए। उन्होंने पुलिस की गाड़ी से चारों बच्चों को सीएचसी बृजमनगंज पहुँचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और बच्चों को नहीं बचाया जा सका.
ग्रामीणों ने बताया की रुविना, सवीना, अरमान तीनो एक परिवार के है। सवीना और अरमान सगे भाई-बहन है। रूखसार निवासी सरौली ग्रामसभा टोला सीतारामपुर सिद्धार्थनगर की है जो यूसुफ के घर ननिहाल में शनिवार को आई थी। चारो मदरसा अरबीया हेदायतुल वलुम मटीहनवा मे रुवीना, सवीना, रूकसार तीनो कक्षा 2, और अरमान कक्षा 1 मे पढ़ते थे।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचेएएसपी आशुतोष शुक्ला, तहसीलदार मिश्रीलाल चौहान, पूर्व विधायक विनोद मणि, छट्ठू सिंह, राहुल शर्मा और ब्लाक प्रमुख हरिश्चन्द्र सोनकर सहित कई जनप्रतिनिधि गांव पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

Related posts