जनपद

निकाय चुनाव में गैर भाजपा प्रत्याशी का विरोध करेगी हियुवा

लछ्मीपुर ( महराजगंज ), 6 नवम्बर. हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक संगठन के नौतनवां स्थित कार्यालय पर रविवार को हुई  जिसमें नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक में भाजपा प्रत्याशी घोषित नहीं होने को लेकर कार्यकर्ताओं में असमंजस होने की बात कही गई और गैर भाजपा को प्रत्याशी बनाए जाने पर विरोध करने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने कहा कि कुछ गैर भाजपा के लोग साजिश के तहत पार्टी प्रत्याशी बनने के लिए दिन रात भाग दौड़ कर रहे है। जबकि इसमे कुछ ऐसे लोग भी शामिल है जो कभी बाबू सिंह कुशवाहा व मायावती के साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं के करीबियों में समारोह रहा करते थे। जो अभी भी दिल और दिमाग से ऐसे लोगो के सन्निकट रहकर भाजपा से टिकट की जोह में है। उन्होंने कहा कि हियुवा एक हिन्दूवादी संगठन है जो गैर भाजपा प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगा। जगदीश सहानी ने कहा कि हमेशा से भाजपा का विरोध करने वाले भी भाजपा की लहर देख अवसर का लाभ उठाने के लिए लगे हुए है। जो अपरोक्ष रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बदनाम भी करने से नहीं चूक रहे है। हिंदू वादी विचारधारा को ही संगठन स्वीकार करेगा। बैठक में बबलू सोनकर, अवधेश चौबे, अमित सिंह, राम बेलास सहानी, राधेश्याम गुप्ता, गोपाल सोनकर, विशाल वर्मा, शिव प्रसाद व धर्मेन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Related posts