जनपद

नेपाल के सामाजिक, आर्थिक विकास में महती भूमिका निभाएगा केयर फाउंडेशन -साकिब हारूनी

सग़ीर ए खाकसार
सिद्धार्थनगर, 12 नवंबर। केयर फाउंडेशन नेपाल के सामाजिक,आर्थिक, विकास में महती भूमिका निभाएगा. हम समाज के निचले तबकों के उत्थान के साथ साथ देश को समृद्ध बनाने के लिए भी संघर्ष करेंगें। केयर फाउंडेशन की भूमिका राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण होगी.
यह विचार नेपाल के जाने माने सोशल एक्टिविस्ट उर्दू के मशहूर शायर और केअर इंडिया के प्रेसिडेंट साकिब हारूनी ने व्यक्त किया. श्री हारूनी शनिवार देर शाम पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के कृष्णा नगर स्थित होटल हम्बल में केयर इंडिया की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे. श्री हारूनी ने कहा कि केयर इंडिया का विज़न बहुत व्यापक है।

हमारी संस्था सामाजिक,सांस्कृतिक,आर्थिक,संचार,स्वास्थ्य के अलावा मानवाधिकार क्षेत्र में भी काम करेगी. हमारी सोच सकारत्मक और बहुत व्यापक है. हम नेपाल को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की कोशिश करेगें. युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करने का भी प्रयास होगा. इस अवसर पर सिराज अहमद फ़ारूक़ी, राशिद मिर्ज़ा, अब्दुल नूर, अल्ताफ हुसैन, अब्दुल माबूद, इक़बाल अहमद, सुहैल अहमद आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts