समाचार

गोरखपुर के चिड़ियाघर के लिए पीलीभीत से आये काले हिरन

विनोद वन में रखे गये हैं हिरन
गोरखपुर, 8 दिसम्बर। शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में रखे जाने के लिए जानवरों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। इसीक्रम में पीलीभीत टाइगर रिजर्व बराही से 6 काले हिरन गोरखपुर आ गये हैं। कुसम्ही जंगल स्थिति विनोद वन में काले हिरनों को रखा गया है। पीलीभीत से आये काले हिरन का नाम चिंकारा है। विनोद वन में चीतल प्रजाति के 16 हिरन पहले से ही मौजूद हैं। चिड़ियाघर तैयार होने के बाद विनोद वन के जानवरों को भी उसमें शिफ्ट किया जाएगा।
 चिड़ियाघर निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद राजकीय निर्माण निगम ने काम में तेजी लायी है। इसके साथ ही चिड़ियाघर में रखे जाने वाले जानवरों को दूसरे स्थानों से मंगाने की प्रक्रिया में भी तेजी तेजी की जा रही है। वन अधिकारियों का कहना है कि चिड़ियाघर बनने के तत्काल बाद जानवरों को उसमें रखा जाएगा। इसके चलते जानवरों को मंगाने की प्रक्रिया तेज की गयी है। बता दें कि जानवरों को रखे जाने वाले बाड़ों का खाका केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने मंजूर कर लिया है। चिड़ियाघर के परामर्शदाता ने केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण में 6 जानवरों के बाड़ों का खाका(डिजाइन) जमा किया था। जिस पर स्वीकृति की मुहर लग गयी। परामर्शदाता द्वारा अभी और बाड़ों की डिजाइन को केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण में जमा करना है। इसके बाद ही चिड़ियाघर में बनने वाले बाड़ों को पूरी तरह मंजूरी मिलेगी।

Related posts