जनपद

यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए तीन टीम गठित, दुकानों पर होगी छापामारी

महराजगंज, 16 दिसम्बर। उपकृषि निदेशक गणेश प्रसाद दुबे ने कहा है कि जिले में यदि किसी दुकानदार ने निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेकर यूरिया बेंची तो कार्रवाई होगी। यूरिया सहित अन्य खादों की कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जाएगी। छापेमारी अभियान के लिए तीन टीम गठित की गई है। जिले में यूरिया की कमी नहीं है।
श्री दुबे ने कहा कि छापामारी के लिए एक टीम का नेतृत्व वे खुद, दूसरे का जिला कृषि अधिकारी तथा तीसरे टीम का नेतृत्व जिला कृषि रक्षा अधिकारी करेंगे।

उपकृषि निदेशक ने बताया कि अगर निरीक्षण के दौरान खाद की दुकान बंद मिली तब भी कार्यवाई होगी। ऐसे सभी खाद विक्रेता अपनी दुकानें खुली रखें तथा सही दर पर खाद की बिक्री करें।

डी डी कृषि ने कहा कि जनपद में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है। शुक्रवार को एक रैक यूरिया  निजी क्षेत्र की दुकानों पर आई है। इफ्को की एक रैक शनिवार को प्राप्त होगी इसके अलावा एक सप्ताह के अंदर चार रैक और यूरिया की खेप मिल जाएगी।इसके लिए मांग की गई है।