गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव 2018

आखिरी दिन गोरखपुर सीट पर भाजपा, कांग्रेस प्रत्याशी सहित 14 ने किया नामांकन

कुल 17 प्रत्याशी आए मैदान में
गोरखपुर, 20 फरवरी। गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी समेत 14 लोगों ने नामांकन किया। इस तरह इस सीट पर नामांकर करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 17 हो गई है।
नामांकन के अखिरी दिन भाजप प्रत्याशी उपेन्द्र दत्त शुक्ल, कांग्रेस प्रत्याशी डा. सुरहिता चटर्जी करीम, के अलावा सपा से नागेन्द्र प्रसाद साहनी, बहुजन मुक्ति मोर्चा से अवधेश, राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी से पूनम विश्वकर्मा, जनहित पार्टी से शैलेश कुमार और जय प्रकाश गुप्ता, विजय कुमार राय, अच्छे लाल, श्रवण कुमार निषाद, नरेन्द्र कुमार महंथा, अशोक , मालती देवी और अरूण कुमार ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया।

upendr datt shukl 2
भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र शुक्ल

इसके पूर्व इस सीट से सर्वोदय भारत पार्टी के गिरीश नारायण पांडेय, सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद और राधेश्याम सेहरा ने नामांकन किया था।
भाजपा प्रत्याशी का नामांकन कराने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और सूर्य प्रताप शाही आए। नामांकन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और नेता गोरखपुर क्लब परिसर में एकत्र हुए और सभा की।
कांग्रेस प्रत्याशी सुरहिता करीम ने नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले टाउनहाल स्थित गांधी की प्रतिमा और अम्बेडकर चैक स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

 

Related posts