समाचार

बड़ी गंडक नदी में बालू खनन के विरोध में ग्रामीणों ने होली नहीं मनायी, मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया

तमकुही राज (कुशीनगर), 3 मार्च.एपी तटबंध के पास बड़ी गंडक नदी में बालू खनन का पट्टा निरस्त करने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे ग्रामीणों ने होली नहीं मनाई. ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में ग्राम सभा विरवट कोन्हवलिया के पास एपी तटबंध मानव श्रृंखला बनाकर धरना प्रदर्शन किया।

दो मार्च को आन्दोलन का 28 वाँ दिन था. मानव श्रृंखला में अरविन्द सिंह, रामेसर पटेल, जे0 डी0 यादव, रमेसर चौरसिया, अमर चौरसिया, नारद सिंह, शिवपूजन निषाद, लाल बहादुर भगत, अनिल गुप्ता, राजेश शर्मा, प्रदीप सिंह, रमाशंकर सिंह, रामचंद्र सिंह,जवाहर सिंह,जटाशंकर,विकाश तिवारी, गौतम सिंह, रामआसरे यादव, रामशंकर चौरसिया,प्रदीप सिंह, दुर्गा यादव, विजय सिंह, अंशु श्रीवास्तव, ओम प्रकाश पटेल,मनोज सिंह,नारद,संजय प्रसाद,पृथ्वी प्रसाद,रमेश सिंह,राजबली चौहान,रमेशर चौरसिया, बबलू प्रसाद, संजय सिंह,उपेन्द्र सिंह आदि ने भाग लिया.

Related posts