समाचार

बीएसपी का साथ मिलने से हमारी ताक़त चौगुनी हुई : सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद

गोरखपुर, 4 मार्च. रविवार को सिक्टौर करमहियां गाँव में आयोजित  होली मिलन कार्यक्रम में सपा प्रत्याशी ई0 प्रवीण निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी ,पीस व सपा गठबंधन के अलावां बसपा का भी समर्थन मिल जाने से आज ताक़त चौगुनी हो गई है । बीजेपी की सरकार आने से किसान, नौजवान, बेरोजगार बेहाल हैं. आक्सीजन की कमी से बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत होती है. इससे शर्म की और क्या बात हो सकती है.

प्रवीण निषाद
श्री निषाद ने कहा प्रदेश के शिक्षामित्रों को साज़िश के तहत उनको बाहर कर मात्र दस हज़ार के मानदेय पर रखा गया. लोकतांत्रिक तरीक़े से इनके धरना प्रदर्शन को कुचलने के लिए लाठियां बरसाई गई जेलों में डाला गया. आज प्रदेश में लगभग 450 शिक्षामित्र अवसाद में मर गये । भाजपा की सरकार अँग्रेज़ों से भी ज़्यादा अत्याचार कर रही है . सामंती बिचारधारा को वोट के माध्यम से बाहर करना होगा है.

इस दौरान निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 संजय निषाद  ,प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा रितू खरे रघुराई निषाद आदि उप्थित थे.

Related posts