समाचार

धरा रह गया मतदाता जागरूकता अभियान, सिर्फ 47.75 फीसदी हुआ मतदान

गोरखपुर, 11 मार्च। गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने रामगढ़ताल में नौकायन करवाया। शपथ दिलवाया। जागरूकता रैली निकाली। लाखों रूपया खर्चा किया गया उसके बावजूद मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ सका। शाम पांच बजे तक कुल 47.75 प्रतिशत मतदान की खबर है.

सिविल लाइंस स्थिति पॉश इलाके में जहां शहर का सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा तबका रहता है। गोविवि के प्रोफेसर यहीं मतदाता है। यहां डाक्टर, इंजीनियर सहित अन्य प्रोफेशनल लोग मतदाता हैं लेकिन इन्होंने मतदान के दिन अपने कदम रोक दिए। सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज मतदान केंद्र का भी यही हाल रहा। यही हाल पूरे शहर का रहा।

मतदाता जागरूकता 2
मतदाता जागरूकता के लिए रामगढ़ झील में नौकायन का भी आयोजन किया गया था

गोरखपुर शहर विधान सभा में तो महज 37 प्रतिशत जनता मतदान करने निकली। ग्रामीण इलाकों में शहर से कई गुना ज्यादा मतदान हुआ। कुल मिलाकर प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान की हवा निकल गई। न शहर का मतदान प्रतिशत बढ़ा न ओवर ऑल मतदाता प्रतिशत। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर सन्नाटा रहा। दोपहर बाद कुछ तेजी आई जो शाम होते-होते धीमी हो गई।

-गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव मतदान प्रतिशत
प्रात : 9 बजे तक – 7 प्रतिशत
प्रात: 11 बजे तक – 17 प्रतिशत
अपराह्न 1:00 बजे तक – 30 प्रतिशत
अपराह्न 3:00 बजे तक – 37 प्रतिशत
सायं 5:00 बजे तक – 47.75 प्रतिशत

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में विधानसभा वार मतदान प्रतिशत %
प्रात: 9:00 बजे तक
1. गोरखपुर शहर – 06
2. कैंम्पियरगंज – 07
3. पिपराइच – 07
4. गोरखपुर ग्रामीण – 07
5. सहजनवां – 07
कुल – 07 प्रतिशत

प्रात: 11:00 बजे तक
1. गोरखपुर शहर -16
2. कैंम्पियरगंज – 15
3. पिपराइच – 18
4. गोरखपुर ग्रामीण – 17
5. सहजनवां – 18
कुल – 17 प्रतिशत

अपराह्न 1:00 बजे तक
1. गोरखपुर शहर – 28
2. कैंम्पियरगंज – 29
3. पिपराइच – 31
4. गोरखपुर ग्रामीण -32
5. सहजनवां – 31
कुल – 30.2 प्रतिशत

अपराह्न 3:00 बजे तक
1. गोरखपुर शहर – 30
2. कैंम्पियरगंज – 41
3. पिपराइच – 37
4. गोरखपुर ग्रामीण – 35
5. सहजनवां – 41
कुल – 37 प्रतिशत

सायं 5:00 बजे तक
1. गोरखपुर शहर – 37.76
2. कैंम्पियरगंज – 49.43
3. पिपराइच – 52.24
4. गोरखपुर ग्रामीण -45.74
5. सहजनवां – 50.07
कुल  – 47.75 प्रतिशत