समाचार

सांसद प्रवीण कुमार निषाद आज गोरखनाथ मंदिर और स्व. जमुना निषाद के गांव जाएंगें

गोरखपुर, 17 मार्च। गोरखपुर के नवनिर्वाचित सांसाद प्रवीण कुमार निषाद लोकसभा में शपथ लेने के बाद आज गोरखपुर आ रहे हैं। वह गोरखनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करने के बाद अपने पैतृक गांव जंगल बब्बन और पूर्व मंत्री जमुना निषाद के गांव खुटहन खास जाएंगें।
निषाद पार्टी के मीडिया प्रभारी निक्की निषाद ने बताया कि प्रवीण कुमार निषाद नई दिल्ली से चलकर 11.40 बजे गोरखपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इसके बाद वह कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, अम्बेडकर चैक, काली मंदिर होते हुए गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। इस दौरान उनका रास्ते में शहीद गौतम गुरूंगा, पूर्व विधायक वीरेन्द्र प्रताप शाही, सुभाष चंद बोस, डा, भीमराव अम्बेडकर, सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। फिर मोहरीपुर, रामचैरा घाट, कैम्पियरगंज होते हुए अपने पैतृक गांव जंगल बब्बन जाएंगे। यहा के बाद वह पूर्व मंत्री जमुना निषाद के गांव जाएंगे और उनकी समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे।

Related posts