जनपद

सहजनवां में 30 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप 6 से

गोरखपुर. “सहयोग वेलफेयर सोसाइटी” द्वारा आयोजित 30 दिवसीय फिल्म एंड थिएटर एक्टिंग वर्कशॉप सहजनवा मार्केट में 6 अप्रैल से शुरू हो रहा है. कार्यशाला के माध्यम से कलाकारों को फिल्म एवं थिएटर एक्टिंग की बारीकियों को सिखाया जाएगा. साथ में योगा, नृत्य व व्यक्तित्व के विकास हेतु महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जाएगी ।

प्रशिक्षक के रूप में भारतेंदु नाट्य अकेडमी के प्रशिक्षित रंगकर्मी तथा प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मौजूद रहेंगे । संस्था अध्यक्ष किरण भट्ट ने बताया कार्यशाला 6 अप्रैल से  सहजनवा मार्केट में कलाकार स्टूडियो वाली गली ,छोटू सहारा के मकान में चलेगा । कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र में कला का विकास करना तथा कलाकारों को प्रशिक्षित कर रंगमंच धारावाहिक वह फिल्मों में स्थान बनाना है । रंगमंच ,फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता सीपी भट्ट ,संतोष श्रीवास्तव अपने अनुभव को प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के बीच साझा करेंगे ।

Related posts