जनपद

मदरसा बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन 615 ने छोड़ी परीक्षा

गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को दस परीक्षा केद्रों पर 2502 में से 615 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।

प्रथम पाली में मुंशी/मौलवी (हाईस्कूल समकक्ष) की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 1439 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सख्ती के कारण 446 ने परीक्षा छोड़ दी। मुंशी परीक्षा के लिए 584 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 183 परीक्षा देने नहीं आए। वहीं मौलवी परीक्षा के लिए 855 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 263 अनुपस्थित रहे।

द्वितीय पाली में 1063 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 169 परीक्षा देने नहीं आए। आलिम परीक्षा (इंटर के समकक्ष) के लिए 506 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 88 अनुपस्थित रहे। कामिल परीक्षा में 382 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 69 परीक्षा देने नहीं आए। फाजिल की परीक्षा में 175 पंजीकृत थे। जिसमें 12 गैर हाजिर रहे।

नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए इस बार मदरसों के बजाए इंटर कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहली बार सीसीटीवी से लैस कमरों में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

Related posts