साहित्य - संस्कृति

अलख कला समूह का 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला शुरू

गोरखपुर, 16 जून। अलख कला समूह का 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला 16 जून से मुंशी प्रेमचंद पार्क में प्रारंभ हो गया. अलख कला समूह के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कार्यशाला का शुभारम्भ किया।

15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के बाद 1 जुलाई को मुंशी प्रेमचंद पार्क में स्थित मंच में प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा नाट्य मंचन किया जाएगा। कार्यशाला के प्रशिक्षक मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के प्रशिक्षित कलाकार आदर्श कुमार जिज्ञासु हैं।
इस अवसर पर प्रेमचंद साहित्य संस्थान के सचिव मनोज सिंह, नाट्य प्रशिक्षक आदर्श कुमार जिज्ञासु ,जन नाटककार राजाराम चौधरी ,बेचन सिंह पटेल ,बैजनाथ मिश्रा, आशुतोष पाल, निखिल पाल,नम्रता श्रीवास्तव ,  सुमिरन जीत मौर्य ,अनन्या, अमित कुमार पांडे, सुभाष पाल ,राजेश कुमार ,प्रमोद दुबे आदि उपस्थित थे।

Related posts