समाचार

लखनऊ- मानकनगर रेलखंड होगा नान इंटरलाक, 6 गाड़ियां निरस्त

पांच ट्रेनों के रास्ते बदले गये, चार का शार्ट टर्मिनेशन

गोरखपुर 09 अगस्त; रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिये उत्तर रेलवे के लखनऊ-मानकनगर रेल खण्ड में 10 अगस्त को नान इण्टरलाक कार्य कराने का निर्णय लिया है. इसके चलते कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है.

निरस्तीकरण-

10 अगस्त को 12180/12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 11109/11110 लखनऊ जं.-झांसी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 22454/22453 लखनऊ जं.-मेरठ-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 22531/22452 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, 64253 लखनऊ जं.-कल्याणपुर मेमू गाड़ी व 64271 बाराबंकी-लखनऊ जं मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी.

मार्ग परितर्वन-

– 08 अगस्त को त्रिवेन्द्रम से प्रस्थान कर चुकी 12512 त्रिवेन्द्रम-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर मानकनगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी.
– 10 अगस्त को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर मल्हौर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी.
– 09 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान कर चुकी 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर मानकनगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी.
– 10 अगस्त को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ (उत्तर रेलवे) स्टेशन पर टर्मिनेट होगी.
-10 अगस्त को लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 12003 लखनऊ जं.-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ (उत्तर रेलवे) स्टेशन से ओरिजनेट होगी.

शार्ट टर्मिनेशन –

-09 अगस्त को बरौनी से प्रस्थान कर चुकी 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर ऐषबाग स्टेशन पर टर्मिनेट होगी.
-10 अगस्त को लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन से ओरिजनेट होगी.
-10 अगस्त को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर गोमतीनगर स्टेशन पर टर्मिनेट होगी.
-10 अगस्त को लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ जं. के स्थान पर गोमतीनगर स्टेशन से ओरिजनेट होगी.

Related posts