समाचार

गायब महिला का पता लगाने में लापरवाही के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज

 कुशीनगर । रामकोला थाने के पास एक गांव की रहने वाली एक महिला सुनीता देवी के घर से अचानक गायब हो जाने पर पुलिस द्वारा छः दिनों तक कोई कारगर कार्यवाही न किये जाने पर रविवार की दोपहर ग्रामीणों का गुस्सा फ़िर फूट गया। ग्रामीणों ने रामकोला तिराहे पर सड़क जाम कर पुलिस के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमे कई लोग घायल हो गए. एक युवक का सर फूट गया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी पाकर एस डीएम कप्तानगंज , क्षेत्रीय विधायक और सी ओ मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने रामकोला पुलिस पर इस मामले में हीलाहवाली करने और एक दिन पूर्व पीड़ित के घर की महिलाओं से बदसलूकी का आरोप लगाया। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद भी ग्रमीण जब सड़क जाम न तोड़ने पर अड़ने लगे तो पुलिस ने लाठियां चटका कर जाम खत्म कर दिया ।

ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर शुक्रवार को भी थाने का घेराव भी किया था परन्तु पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया. घटना के बाद से शांति कायम रखने के लिये पी ए सी की एक टुकड़ी मंगा ली गई है ।

Related posts