समाचार

किसानों की जिला गन्ना अधिकारी से वार्ता विफल, सेवरही चीनी मिल पर आन्दोलन जारी

कुशीनगर. सेवरही चीनी मिल पर बकाया 70 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर कांग्रेस विधानमंडल दल नेता एवं क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व गन्ना किसानों का धरना 9वाँ दिन भी जारी रहा. आज धरना-प्रदर्शन में छात्र नेताओं भी शामिल हुए.

इसके पहले कल देर शाम जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी तमकुही रामकृष्ण तिवारी ने धरना स्थल पर पहुँच कर गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर कांग्रेस विधायक और किसानों से बातचीत की. बातचीत बेनतीजा रही. विधायक और किसानों ने कहा कि बिना बकाया गन्ना भुगतान के धरना समाप्त नही होगा.

विधायक ने कहा कि गन्ना किसानों की समस्या का कोई अंत होता नहीं दिख रहा है। गन्ना बोने से लेकर पैदा करने, मिल को भेजने तथा गन्ने का भुगतान कराने तक किसानों को दर- दर का ठोकर खाना पड़ रहा है। यह क्षेत्र अत्यंत ही पिछड़ा क्षेत्र है। यहां छोटे काश्तकारों की संख्या ज्यादा है। छोटे काश्तकारों का ही गन्ना भुगतान सबसे ज्यादा बकाया है। किसानों के साथ उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

छात्र नेताओं ने भी आज धरने को समर्थन देकर किसानों का हौसला बढ़ाया। छात्रों ने कहा कि हम भी किसान के बेटे हैं। गन्ना भुगतान न होने के कारण लिखाई- पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहा है। यह हमारे भविष्य से जुड़ा हुआ समस्या है ।

इस दौरान कांग्रेस विधानसभा कमिटी के उपाध्यक्ष संजय कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष सेवरही व्यास कुशवाहा, पंकज कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष तमकुही अशोक सिंह पटेल, डॉक्टर जेबी सिंह ,छोटे लाल यादव, अनिरुद्ध गुप्ता, राजेश्वर गुप्ता, लायकद्दीन सिद्धकी मास्टर साहब, शैलेंद्र मद्धेशिया ,ब्लॉक अध्यक्ष दुदही मंसूर आलम, सुधीर उर्फ़ शर्मा यादव ,अशफाक उर्फ गुलाब, मुकेश कुशवाहा, जितेंद्र पटेल, सभासद शैलेंद्र मद्धेशिया, लल्लन यादव, विजुल पासवान, अशोक कुशवाहा,जिला अध्यक्ष मछुआरा समुदाय शिवपुजन निषाद ,अजय गुप्ता,श्रीनिवास कुशवाहा, दिनेश गुप्ता, कश्मीरी गुप्ता, झिंकु भाई, वकील गुप्ता, इस्लाम अंसारी, मनोज यादव, प्रभु गुप्ता, शंकर यादव, जंग बहादुर, अनिल कुशवाहा, राजेश चौहान, शिवजी जायसवाल,पंकज कुमार, ग्राम प्रधान रमेश पाल, अशोक कुशवाहा, पूर्व प्रधान शिवनाथ यादव, फतेहआलम, बनारसी यादव, काली यादव, बिजुल पासवान, सोनू कुशवाहा, धनन्जय सिंह पटेल, रमेश गुप्ता, शिवनाथ कुशवाहा, संजय कुमार अंशु, इलियास अंसारी,रुपेश कुशवाहा, रामविलास यादव, लायक दिन सिद्धकी मास्टर साहब, लालजी मद्धेशिया, वकील गुप्ता, शिव मंगल बैठा, विद्यालाल साहनी, रामाकांत गुप्ता, राकेश यादव, आजाद अंसारी, बृजकिशोर साहनी, धीरज मिश्र,नंदू निषाद, कृष्णा सिंह, कन्हैया यादव आदि कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।
छात्र नेता राहुल वर्मा, वर्तिका श्रीवास्तव, राजन जयसवाल, मुकेश पटेल, नन्हे वर्मा भी उपस्थित रहे।

Related posts