समाचार

रक्सौल से काठमांडू तक रेल लाइन निर्माण के लिए सर्वे शुरू

रमाशंकर चौधरी

कुशीनगर। भारत सरकार द्वारा पडोसी देश नेपाल में रक्सौल से काठमांडू तक सबसे लम्बी दूरी 130 किमी रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे कार्य शुरु कर दिया है। इसका निर्माण कार्य पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर डिवीजन द्वारा कराया जायेगा।
यह जानकारी समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम रविन्द्र जैन ने दी। उन्होंने बताया कि सर्वे की जिम्मेदारी कोंकण रेलवे काॅरपोरेशन को मिली है। सर्वे शुरू हो गया है। इसके दौरान कोंकण रेलवे के अधिकारी यह सुनिश्चित करेगे कि रक्सौल से काठमांडू के बीच कहाॅ तक सीधी रेलवे लाइन जायेगी, कहाॅ रेलवे लाईन को उपर उठानी है कितनी दूरी तक गुफा बनेगा या कहाॅ ब्रिज और अन्डर पास बनेगा। सर्वे रिपोर्ट छह माह में अन्दर रेलवे मंत्रालय को देनी है।
भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे लाइन बना कर नेपाल सरकार का सौंपी जाएगी। टेªन के इंजन, बोगियों तथा लोको शेड भी बनाकर दिया जायेगा। परिचालन की जिम्मेदारी नेपाल सरकार की होगी। रिपोर्ट मिलने के बाद रेलवे मंत्रालय उसकी समीक्षा कर वर्ष 2019 से रेलवे लाइन बिछाना शुरु कर देगी। इससे बनने से दोनो देश के पर्यटन व व्यावसायिक सम्बन्ध मजबूत होगा।

Related posts