समाचार

उप्र मदरसा बोर्ड परीक्षा : इस बार गैर अनुदानित मदरसे भी बन सकते हैं परीक्षा केंद्र

गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद् की परीक्षाएं इस बार आलिया/उच्च आलिया अनुदानित मदरसों के साथ-साथ गैर अनुदानित आलिया/उच्च आलिया मदरसों व अशासकीय इंटर कालेज में भी कराने पर विचार किया जा रहा है। पूरी संभावना है कि इस बार अनुदानित मदरसों के साथ गैर अनुदानित मदरसे भी परीक्षा केंद्र बनेंगे। इसके लिए वही मदरसे परीक्षा केंद्र बनेंगे जहां छात्र/छात्रओं के लिए अलग-अलग शौचालय, परीक्षा केंद्र पर सुगम आवागमन की सुविधा व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था होगी।

बताते चलें कि उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2018 जनपद के 10 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। जिसमें किसी भी मदरसे को केंद्र नहीं बनाया गया था। वर्ष 2017 की परीक्षाओं के लिए जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे जिसमें राम जतन यादव इंटरमीडिएट कालेज भटक को छोड़कर सभी परीक्षा केंद्र मदरसों में थे।

इस बार उप्र मदरसा बोर्ड की परीक्षा उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा के साथ होने जा रही है। इस वजह से अधिकतर इंटरमीडिएट कालेज खाली नहीं हैं, इसलिए अबकी बार परीक्षाएं अनुदानित व गैर अनुदानित मदरसों में ही सम्पन्न होने की संभावना ज्यादा है।

Related posts