जनपद

‘ हाशिये के लोगों को मुख्य धारा में लाना तालीमी बेदारी का मकसद है ‘

प्रतापगढ़। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी द्वारा रविवार को एल एम जी ग्राउंड प्रेमनगर प्रतापगढ़ में ” तालीम और तरबियत में अभिभावकों की भूमिका” विषयक एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थां तालीमी बेदारी का काम बेहद प्रशंसनीय है। यह संस्था शिक्षा के विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। हाशिये के लोगों को मुख्य धारा में लाना तालीमी बेदारी का मकसद है।छात्र और अभिभावक दो ऐसी महत्वपूर्ण कड़ी हैं जिनके परस्पर सहयोग से बच्चों को प्रतिभावान बनाया जा सकता है।वक्ताओं ने कहा कि अभिभावक और विद्यालय दोनों के परस्पर सहयोग से ही छात्र छात्राओं का विकास संभव है।

तालीमी बेदारी के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ शेख अकील और प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष अखलाक खान ने कहा कि अभिभावकों, बच्चों और स्कूलों में बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित कर बच्चों को प्रतिभाशाली बनाया जा सकता है । इस मौके पर तफज्जुल हुसैन , इश्तियाक अहमद , मोबिन अहमद , रुस्तम अली , सुरेश सिंह आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन आशीष सिंह ने किया ।

Related posts