स्वास्थ्य

महराजगंज जिले में 93 लोगो को मिला आयुष्मान योजना का लाभ

महराजगंज. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में करीब 24 हजार लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बन गया है.  अभी तक 93 गरीब मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर क्षमाशंकर पांडेय ने बताया कि जिले मे करीब 1.37 लाख परिवार आयुष्मान भारत योजना के लिए चिन्हित किए गए हैं। जिनमें से करीब एक लाख लोगों को प्रधानमंत्री स्तर से सीधे पत्र भी आ चुका है. जिन 93 मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला है उसमें निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम अमङी निवासी अखिलेश यादव ऐसा लाभार्थी है जिसे अस्पताल में भर्ती होने के बाद पता चला कि वह आयुष्मान का लाभार्थी है.

अखिलेश बेहद गरीब है. बाप-बेटे मजदूरी कर किसी  तरह  परिवार चलाते हैं. एक दिन वह ट्रैक्टर से गिर गया जिससे उसके हाथ-पैर दोनों टूट गए. अस्पताल में भर्ती हुआ तो आयुष्मान भारत योजना का सहारा मिला.

आयुष्मान भारत योजना के शिकायत प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि  प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अब अपना गोल्डेन कार्ड किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र से बनवा सकते हैं. इसके एवज में उन्हें मात्र 30 रूपये खर्च करने होंगे.  जिले में 450 सहज जन सेवा केन्द्र संचालित हैं. कोई समस्या या जानकारी लेनी हो तो वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से संपर्क करें. उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपना गोल्डेन कार्ड बनवा लें ताकि उन्हें इलाज में मदद मिल सके. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके जरिए एक परिवार को पांच लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज कराने में मदद मिलेगी।

Related posts