स्वास्थ्य

कायाकल्प योजना में देवरिया जिला अस्पताल की मिली 22वीं रैंक, इनाम में मिलेंगे तीन लाख रुपये

देवरिया। कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत देवरिया जिला अस्पताल को 22 वां और महिला अस्पताल को 29वां स्थान प्राप्त हुआ है. इस योजना में प्रदेश के 160 अस्पतालों का चयन किया गया था। ग्रेडिंग के हिसाब से दोनों अस्पतालों को तीन-तीन लाख रुपये पुरस्कार मिलेगा.

कायाकल्प योजना में प्रथम स्थान पाने को लेकर डीएम की देखरेख में महिला अस्पताल और जिला अस्पताल पर लाखों रुपये खर्च किया गया था. अंदर से बाहर तक फूलों से सजाया गया था। दस दिनों तक अतिरिक्त मजदूरों को लगाकर दिन-रात कार्य कराया गया. इन प्रयासों से जिला अस्पताल की तस्वीर संवर गई, बावजूद अव्वल रैंकिंग पाने से चूक गए.

लखनऊ से आई टीम ने तीन दिन तक जिले में रहकर अस्पतालों का भौतिक सत्यापन किया. सत्यापन के लिए आई टीम ने व्यवस्था को सराहा भी. लोगों को अव्वल रैकिंग की उम्मीद थी, लेकिन  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी के नेतृत्व में हुई बैठक में रैकिंग सामने आई तो हर कोई मायूस हो गया. हालांकि टॉप-30 में जगह बनाने में कामयाब रहे.

देवरिया जिला अस्पताल को 76 प्रतिशत और महिला अस्पताल को 74.6 प्रतिशत अंक मिला है. इस
योजना के तहत दोनों अस्पतालों को तीन-तीन लाख रुपये मिलेगा. इस बाबत
सीएमएस डॉ. छोटेलाल ने बताया कि कायाकल्प योजना का रिजल्ट आया है. देवरिया को 160
अस्पतालों में 22वां स्थान मिला है.

Related posts