समाचार

प्रथम विमला देवी स्मृति सम्मान-2019 सुप्रसिद्ध उपन्यासकार रणेन्द्र को

गोरखपुर. कुशीनारा उच्च अध्ययन संस्थान ने प्रथम विमला देवी स्मृति सम्मान-2019 सुप्रसिद्ध समकालीन उपन्यासकार रणेन्द्र को देने की घोषणा की है. रणेन्द्र को यह सम्मान हिन्दी साहित्य की उपन्यास विधा में मौलिक व जनपक्षधर लेखन के लिए दिया गया है.

कुशीनारा उच्च अध्ययन संस्थान के सचिव आनन्द पाण्डेय ने बताया निर्णायक मण्डल में शामिल प्रो अनिल कुमार राय ( अध्यक्ष हिंदी विभाग,दी द उ गोरखपुर विश्वविद्यालय) , डा अनिल कुमार सिंह ( हिंदी विभाग साकेत महाविद्यालय) , डा साजिद खान ( गांधी फैजान पी जी काॅलेज शाहजहांपुर) तथा डा सर्वेश कुमार मौर्य (एनसीईआरटी मैसूर) ने सर्वसम्मत सुप्रसिद्ध उपन्यासकार रणेन्द्र को यह सम्मान देने का निर्णय लिया. सम्मान में श्री रणेन्द्र को स्मृति चिह्न ,प्रमाणपत्र तथा ग्यारह हजार रूपए की राशि सम्मानार्थ दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सम्मान तथा व्याख्यान समारोह की तिथि यथाशीघ्र घोषित की जायेगी।

कुशीनारा उच्च अध्ययन संस्थान ने विमला देवी स्मृति सम्मान दिए जाने का निर्णय कुछ दिन पहले लिया था. यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में उसकी विभिन्न विधाओं में मौलिक योगदान देने वाले साहित्यकार को हर वर्ष दिया जाएगा।

यह सम्मान मानवीय तथा नैतिक जीवन मूल्यों के प्रति आजीवन समर्पित रहीं साधारण ग्रामीण गृहणी स्मृति शेष विमला देवी की स्मृति में शुरू किया गया है। विमला देवी संस्थान के अध्यक्ष डा. राजेश मल्ल की मां थीं।

Related posts