समाचार

जागृति ट्रॉफी वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच वीआईजी रुड़की ने जीता

बढ़नी (सिद्धार्थ नगर)। अखिल भारतीय जागृति ट्रॉफी वॉलीबाल टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हो गया. कस्टम अधीक्षक सपन कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश प्रताप शाह व राजा योगेंद्र प्रताप सिंह ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

उद्घाटन मैच वीआईजी रुड़की उत्तराखंड और एस एस बी लखनऊ के बीच खेला गया जिसमें वीआईजी रुड़की ने 22 के विरुद्ध 25 अंक बनाकर उद्घाटन मैच जीत लिया.

मंगलवार को दूसरे दिन के खेल मे पहला मैच हरियाणा क्लब व एअर फोर्स दिल्ली के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में हरियाणा क्लब ने 25 -22 व 28 -26 से लगातार दोनो सेट जीतकर एअर फोर्स दिल्ली को पराजित कर अगले मैच में प्रवेश किया.

दूसरा मैच एसएसबी लखनऊ व स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमे एसएसबी लखनऊ विजयी रही. दोनों टीमों के मध्य कड़ा मुकाबला हुआ. एस एस बी लखनऊ बेस्ट ऑफ थ्री के सिरीज़ में खेले गए मैच में पहला सेट हार गई. पहला सेट में स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर 19 के विरुद्ध 25 अंक बनाकर विजयी रही. दूसरे दोनों सेटों में एस एस बी के टीम कैप्टन राकेश ने अपनी रणनीति बदली और दोनों सेट में जीत दर्ज की. उसने दूसरे सेट मे 30-28व तीसरे सेट मे 25-23 से स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर को पराजित किया.

रेफरी की भूमिका उपेन्द्र सिंह, सुनील कुमार ,शेषनाथ कुशवाहा, विष्णु सिंह , संकटा सिंह, विमल पांडेय ने निभाई.

क्लब के अध्यक्ष अकिल अहमद उर्फ मुन्नू भाई और आयोजन सचिव मोहम्मद इब्राहिम ने ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से भाईचारा बढ़ता है उन्होंने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों  और ऑफिसियल के प्रति आभार व्यक्त किया.


इस अवसर पर मु्ख्य रूप महबूब आलम खान, ओमकार गुप्ता, शाकिर अली, अली,अ० मन्नान,कमर प्रधान, जावेद अहमद, शकील अहमद, डा०इश्तियाक, चेयर मैन निसार बागी, ,सगीर खाकसार, मुख्तार अहमद,परमानंद मित्तल, व नेपाल के एपीएफ के डीएसपी मनोज धिताल ताल, इंस्पेक्टर सूर्य बहादुर बोगटी,इन्स्पेक्टर जोगेंद्र केसी,सोनू रज़ा, जमाल अहमद,के अलावा क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

Related posts