राज्य

इंकलाबी नौजवान सभा ‘ रोजगार व लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ ‘ अभियान चलाएगी

वाराणसी.  इंकलाबी नौजवान सभा (इंनौस) की राज्य कमेटी की बैठक जिला कार्यालय मालगोदाम वाडा नंबर 7 कैंट में आयोजित हुई। बैठक में ‘ रोजगार व लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ ‘ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि मोदी -योगी सरकार नौजवानों को रोजगार देने में नाकाम रही. सरकार नए रोजगार पैदा करने के बजाय रोजगार को खत्म कर रही है.  पिछले 45 सालों में रोजगार का दर सबसे कम है.  रोजगार आयोगों में भ्रष्टाचार को ख़त्म करके पारदर्शी परीक्षा कराने का दावा किया गया लेकिन आयोगों में भ्रष्टाचार बढ़ गया और पेपर लीक से नौजवान त्रस्त होकर 2018 को ‘लीक ईयर’ घोषित कर दिया. कानून व्यवस्था ध्वस्त हैं. विश्वविद्यालयों में छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी जा रही है. सामाजिक न्याय व लोकतंत्र पर हमले जारी है.

प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि नौजवान भाजपा की रोजगार व युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ गुस्से में है। उन्होंने इस चुनाव में भाजपा को हराने के लिए प्रदेश भर में अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

बैठक में 13 अप्रैल को जलियावाला के शहीदों को याद करते हुए कार्यक्रम करने व 14अप्रैल को डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती को मनाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सचिव सुनील मौर्य, कमलेश यादव, भागवत बिंद, सौरभ चतुर्वेदी, राजीव गुप्ता, सुजीत श्रीवास्तव, ठाकुर प्रसाद, गायत्री मोदनवाल, नोहर भारती, नागेंद्र पाल, उदय चौधरी, धर्मवीर सिंह,दिनेश वर्मा, आशीष पटेल,अनिल भारती, ननकऊ, राजेश सोनकर, पंकज कुमार, लक्ष्मण प्रसाद आदि मौजूद रहे.

Related posts