लोकसभा चुनाव 2019

भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान की आय पांच साल में 6.6 करोड़ रुपए बढ़ी

गोरखपुर. बांसगांव (सुरक्षित) सीट से नामांकन करने वाले भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान के पास 16.76 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है. पांच साल में उनकी आय में 6.6 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है.

श्री  पासवान पर 5 अपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें एक में फाइनल रिपोर्ट लग चूका है जबकि एक में वह दोषमुक्त हो गए हैं. कमलेश पासवान ग्रेजुएट हैं. उनके परिवार के नाम दर्ज संपत्ति में पिछले पांच वर्ष में 6.60 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 2014 में इसी सीट से नामांकन के दौरान कमलेश पासवान, पत्नी और बच्चों के पास कुल 10.16 करोड़ की चल-अचल संपत्ति रही है.  साल 2009 में सिर्फ 89 लाख यानी दस साल में उनकी आय में करीब 16 गुना वृद्धि हुई.

मंगलवार को नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में उन्होंने जो अपनी आय का ब्यौरा दिया है उसमें कुल 16.76 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. 42 साल के कमलेश के पास 3.18 करोड़, उनकी पत्नी रितू पासवान के पास 35.13 लाख, संयुक्त परिवार के नाम 4.86 लाख, पहले आश्रित के पास 11.61, दूसरे के पास 1.05 और तीसरे के पास 1.02 लाख रुपये हैं। इसी तरह उनके खुद के पास 5.40 करोड़, पत्नी के पास 5.15 करोड़ और परिवार के नाम 2.50 करोड़ की अचल संपत्ति है. कमलेश 52.86 लाख और पत्नी 7.63 लाख की कर्जदार हैं. कमलेश के पास एक होंडा सीआरवी और दो टाटा सफारी गाड़ी है.

Related posts