चुनाव

वोटिंग के बाद सेल्फी का क्रेज

गोरखपुर। सातवें चरण के मतदान में गोरखपुर मंडल की सभी छह सीटों पर युवाओं , बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों सभी में वोट देने के बाद सेल्‍फी लेकर सोशल मीडिया में पोस्‍ट करने का क्रेज दिखा।

चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों के अंदर की गोपनीयता को ध्‍यान में रखते हुए वहां मोबाइल या कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है.  इसलिए लोगों ने वोट देने के लिए अंदर जाने से पहले मोबाइल बाहर अपने साथी के पास जमा करा दिए. लेकिन वोट देकर जैसे ही बाहर निकले, मोबाइल वापस लिया और सेल्‍फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दी. कुछ जगहों पर पोलिंग सेंटर के बाहर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे जहां पर मतदाताओं ने अपनी और अपने परिवार के साथ सेल्फी लेकर दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया.

Related posts