साहित्य - संस्कृति

नाट्य कार्यशाला 5 जून से

गोरखपुर। रंगाश्रम गोरखपुर के तत्वावधान में 25 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला पांच जून से रंगाश्रम परिसर (कार्मल स्कूल के सामने ) शुरू हो रही है. कार्यशाला के प्रशिक्षक मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त  और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा ( महाराष्ट्र )
से थिएटर एंड फ़िल्म में मास्टर ( M.A ) की पढ़ाई कर रहे आदर्श कुमार जिज्ञासु होंगे ।

इसके साथ ही अतिथि प्रशिक्षक के रूप में मैन्यूल अली सिद्धकी भोपाल से आ रहे है जो मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त हैं।

इस नाट्य कार्यशाला के अंतर्गत बॉडी लैंग्वेज , इमोशन एंड एक्सप्रेशन , डिक्शन एंड स्पीच , डॉयलोग डिलेबरी , सीन वर्क , इम्प्रोवाइजेशन तकनीक , स्क्रीप्ट एंड कैरेक्टर एनालिसिस इत्यादी विद्या पर काम किया जाएगा।

नाट्य कार्यशाला में रुचि लेने वाले प्रशिक्षु अभ्यर्थी रंगाश्रम प्रांगण ,कार्मल स्कूल के सामने पहुच कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। प्रशिक्षण समय सुबह – 07:00 से 10 : 00 बजे तक तक रहेगा ।

Related posts