समाचार

गोरखपुर विश्वविद्यालय बीए की प्रवेश परीक्षा में 11371 अभ्यर्थी शामिल हुए

गोरखपुर. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की संयुक्त स्नातक प्रवेश परीक्षाओं के आखिरी दिन आज बीए और बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षाएं सम्पन्न हुई । इसके साथ ही संयुक्त स्नातक प्रवेश परीक्षाएं समाप्त हो गईं। अभ्यर्थियों के आपत्तियों का निस्तारण होते ही इन प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए विश्विद्यालय प्रवेश समन्वयक प्रो राजवंत राव ने बताया की आज सुबह के सत्र में सम्पन्न बीए की प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत कुल 13061 अभ्यर्थियों में से 11371 परीक्षा में शामिल हुए। 1690 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा परिसर के 11 तथा नगर के 15 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

अपराह्न सत्र में  आयोजित बीएससी कृषि की परीक्षा में पंजीकृत कुल 2827 अभ्यर्थियों में से  कुल 2458 अभ्यर्थी शामिल हुए तथा 369 अनुपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षाओं की तरह ही आज सम्पन्न परीक्षाओं की उत्तर कुंजियाँ भी देर शाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाऊनलोड कर दी गयी हैं। प्रश्नों या उत्तरों पर किसी भी तरह की आपत्तियां 16 जून तक प्रवेश समन्वयक कार्यालय में या फिर objection.ddugu@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

इसके पहले बी कॉम प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत कुल 5352 अभ्यर्थियों में से 4684 परीक्षा में शामिल हुए. बीएएलएलबी 5 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम की परीक्षा में कुल 827 अभ्यर्थी शामिल हुए तथा 148 अनुपस्थित रहे।

बीएससी गणित की प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत कुल 7003 अभ्यर्थियों में से 6006 परीक्षा में शामिल हुए। 997 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बीएससी जीवविज्ञान की परीक्षा में कुल 6030 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 1036 अनुपस्थित रहे।

बीबीए की प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत कुल 529 अभ्यर्थियों में से 417 परीक्षा में शामिल हुए। 112 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बीसीए की परीक्षा में कुल 782 अभ्यर्थी शामिल हुए तथा 153 अनुपस्थित रहे।

 

Related posts