साहित्य - संस्कृति

कार्यशाला की समाप्ति पर ‘ चीर या चरित्र ’ नाटक का मंचन

गोरखपुर। रंगाश्रम नाट्य संस्था द्वारा 25 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के समापन के अवसर पर शरद जोशी द्वारा लिखित व नाट्य प्रशिक्षक आदर्श कुमार जिज्ञासु द्वारा रूपांतरित व निर्देशित नाटक “चीर या चरित्र” का मंचन कार्मेल स्कूल के सामने रंगाश्रम मंच पर किया गया।

 नाटक में समाज में व्याप्त रूढ़िवादी समस्याओं को व्यक्त करने की कोशिश की गई है ।

कलाकारों में अजय शंकर यादव, सुधीर कुमार शुक्ला, राकेश चौहान ,अनुराग ,पृथ्वी, मुकेश विद्यार्थी, बलवंत कुमार गुप्ता, मंच सज्जा व प्रकाश रज्जब अंसारी, आदित्य पांडे ने भूमिका निभाई। रूप सज्जा समीर अली, विशेष सहयोग रंगाश्रम सचिव केसी सेन, कल्याण सेन ,सूरज वर्मा, आदित्य पांडे, मनोज वर्मा, रचना धूलिया, दीपक पांडेय का रहा।

Related posts