स्वास्थ्य

देवरिया में दस पुरुषों ने भी कराई नसबंदी

जनसंख्या स्थिरता पखवारे में 560 महिलाओं ने लगवाया अंतरा इंजेक्शन

40 महिलाओं की नसबंदी हुई 

देवरियाजिले में 11 जुलाई से चलाये जा रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान अब तक दस पुरुषों और 40 महिलाओं ने नसबंदी जैसा परिवार नियोजन का स्थायी उपाय अपना लिया है. लाभार्थियों को गर्भनिरोधक साधन उपलब्ध कराए जाने का भी अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले 26 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा चलाया गया था जिसमें आशा कार्यकर्ताओं ने योग्य दंपत्तियों की पहचान करते हुये  उनको परिवार नियोजन के फायदे के बारे में बताया था. 

परिवार नियोजन के नोडल व एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक दस पुरुषों व 40 महिलाओं ने नसबंदी का रास्ता चुना। इसके साथ ही महिला व पुरुषों ने अस्थायी साधन भी अपनाए हैं. 220 महिलाओं ने प्रसव के बाद कॉपर टी व 560 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लगवाया है. उन्होंने बताया कि जिले में मिशन परिवार विकास के अंतर्गत नसबंदी कराने वाली महिलाओं को 2000 रुपए व पुरुषों को 3000 रुपए दिये जाते हैं. नसबंदी के लिए दंपत्ति को स्वास्थ्य सुविधा पर लाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को पुरुष नसबंदी पर 400 रुपए और महिला नसबंदी पर 300 रुपए दिये जाते हैं. 

1800-103-3044 पर करें काल

 जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ राजेंद्र सिंह ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन अपनाने वाली महिलाओं को 100 रुपए व महिलाओं को लाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को 100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसके अलावा अंतरा इंजेक्शन से संबन्धित परामर्श के लिए महिलाएं हेल्पलाइन नंबर 1800-103-3044 पर काल कर पंजीकरण करवाया जाता है.  यह इंजेक्शन प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा जांच के बाद प्रशिक्षित स्टाफ नर्स से ही लगवाना चाहिए.

Related posts