समाचार

असोम के बाढ़ पीड़ितों के लिए मेडिकल कैम्प लगा रहे हैं डॉ. कफ़ील

गोरखपुर. आक्सीजन कांड में निलम्बित बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के प्रवक्ता डाक्टर कफील खान असोम के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मेडिकल कैम्प लगा रहे हैं. उन्होंने 22 अगस्त को ढुबरी, असम के तिनबूंदी आइसलैंड और 23 अगस्त को  फ़क़ीरगंज में  चिकित्सा शिविर का आयोजन किया.

डॉ कफील खान के साथ 14 डॉक्टरों और पैरामेडिकल्स की टीम है जिसमें डॉक्टर   चन्दन शीट ,डॉ. जॉय दास बर्मन, डॉ. सुजन कुमार घोस , डॉ. सुभेन्दु जोयराज , डॉ. चित्रलेखा, फार्मासिस्ट अयोन बर्मन,लोचन मंडी के नाम उल्लेखनीय है.

डा. कफील खान अपनी टीम के साथ ऐसी जगहों पर नि:शुल्क इलाज के साथ दवाएं देने के लिए कैंप लगा रहे हैं, जहां सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसे इलाकों में जहां लोगों को सुविधाओं की जरूरत है.

21 अगस्त को उन्होंने असम के धुबरी इलाके में कैंप लगाया और जरूरतमंदों के इलाज के साथ उन्हें मुफ्त में दवाएं भी दी।
डॉ कफील खान ने बताया कि असोम सरकार द्वारा फिलहाल उन्हें चार दिन तक कैंप करने की अनुमति दी गई है. आगे उनसे कैंप लगाने के लिए कहा जाएगा, तो वे इसे जारी रखेंगे.

Related posts