समाचार

राप्ती तट पर श्रद्धालुओं का सुरक्षा कवच बनी एनडीआरएफ

राजघाट से बाघा गाड़ा तक प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर अलर्ट है एनडीआरएफ जवान

गोरखपुर। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये गुरुवार तक राजघाट से लेकर बाघा गाड़ा पुल तक एनडीआरएफ श्रद्धालुओं का सुरक्षा कवच बनी रहेगी। एनडीआरएफ गोरखपुर के डिप्टी कमांडेट पी एल शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ नदियों के तट पर एकत्र होती है। इस दौरान अप्रिय घटनायें भी हो जाती है। टीम कमांडर डी पी चंद्रा की अगुआई में एनडीआरएफ के जवान विसर्जन स्थलों पर अलर्ट रहेंगे।

 

11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम अपने सुप्रशिक्षित गोताखोरों व अपने कुशल रेस्क्यूर्स के साथ अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एवं साथ ही साथ मेडिकल की टीम श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर प्राथमिक उपचार देने के लिए तत्पर है । आपदा सेवा सदैव की तैनाती का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा व श्रद्धालुओं के मन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है।

 

Related posts