समाचार

गोरखपुर प्रदर्शन : 22 लोग हिरासत में, 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

गोरखपुर । शुक्रवार को सीएए और एनआरसी को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर 50 लोगों की पहचान की गई है।

क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन में कुछ अराजक तत्वों द्वारा ईट पत्थर चलाया गया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए। अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया है और 50 लोगों की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की गई है।  कोतवाली थाने पर एसएचओ कोतवाली नखास चौकी इंचार्ज व नागरिक सुरक्षा कोर की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

उन्होंने बताया कि उपद्रवियों की पहचान के लिए पोस्टर भी जारी किया गया है जो इनकी पहचान करेगा पुलिस उन्हें पुरस्कृत भी करेगी।
श्री सिंह ने बताया कि गोरखपुर जनपद में शांति का माहौल है सभी दुकानें खुली हुई हैं किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

आज कोतवाली सर्किल में फ्लैग मार्च भी निकाला गया जिसमें एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार, तहसीलदार डॉक्टर संजीव दीक्षित समेत पीएससी व पुलिस के जवान शामिल थे।

कोतवाली थाना प्रभारी जयदीप वर्मा की तहरीर पर 22 नामजद समेत 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307,332, 353, 153a, 153, 188, 336, 322, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी कंट्रोलर सत्य प्रकाश सिंह की तहरीर पर 4 नामजद समेत 9 के खिलाफ धारा 307, 323, 504, 506, 336, 147, 148, 149 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। नखास चौकी इंचार्ज अवधेश मिश्रा की तहरीर पर धारा 144 का उल्लंघन करने पर अंडर सेक्शन 188 के तहत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related posts