गोलघर में कोरोना से बचाव के लिए साबुन, मास्क, सैनिटाइजर बांटा

गोरखपुर। उद्योग व्यापार एसोसिएशन गोरखपुर और “अपना गोरखपुर” द्वारा आज गोलघर में कोरोना वायरस से बचाव के लिये लोगों को साबुन, मास्क, सैनिटाइजर व हैण्डबिल देकर जागरूक किया गया. इस दौरान वालन्टियर्स ने रिक्शे, आटो , राहगीरों , दुकानदारों, खोमचे वालों को कोरोना बीमारी की गम्भीरता के साथ -साथ स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत उ०प्र० व्यापारी कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष पुष्प दन्त जैन ने किया. उन्होंने 22 मार्च को “जनता कर्फ्यू” के आह्वान को कोरोना के खिलाफ एक बडे़ हथियार के रूप में बताया और लोगों को स्वैच्छिक रूप से बन्दी करने को कहा। गोरखपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष अनिल टिबरेवाल ने भी सहयोग किया। भीड़ ना बढे उसके लिये स्वयंसेवकों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर सामान बांटे।

गोरखपुर के अध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल की इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका थी. कार्यक्रम में
वीनस स्टोर्स ने भी सहयोग दिया. इस मौके पर विपिन अग्रवाल , आशीष चोखानी, विवेक अग्रवाल, दिनेश सिंह, सय्यम क़ायम हसन, महावीर गुप्ता , रितेश आल्हा,मनीष झुनझुनवाला, अतुल मित्तल , विनय मिश्रा, श्रवण गुप्ता, अमित पटेल, नवनीत यादव, गौरव, विनय सिंह , हरिद्वार वर्मा, कृपाशंकर वर्मा, मनीष श्रीवास्तव , संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।