ट्रेन से खड्डा और पनियहवा रेलवे स्टेशन पर उतरे यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई

कुशीनगर. बांद्रा से चलकर मुजफ्फरपुर को जाने वाली अवध एक्सप्रेस के 23 मार्च को खड्डा और पनियहवा रेलवे स्टेशन पहुँचने पर यहाँ उय्रे सभी यात्रियों की स्क्रीनिग की गई. अवध एक्सप्रेस से पनियहवा रेलवे स्टेशन पर कुल 30 यात्री उतरे जिनकी चिकित्सकों ने स्क्रीनिंग की. इसी तरह इस ट्रेन से खड्डा में उतरे 60 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई.

खड्डा  में उतरे रेल यात्रियों में 5 यात्रियों को स्क्रीनिंग के बाद एहतियातन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहाँ में भर्ती करा दिया गया.

पनियहवा मे उतरने वाले रेल यात्रियों की स्क्रीनिंग डॉ रोहित कुमार, डॉक्टर प्रभु, डॉक्टर रवि कुमार श्रीवास्तव, स्वास्थ्य कर्मी सिद्धनाथ चौधरी, सुहेल अख्तर द्वारा किया गया.

रेल यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के लिए जिलाधिकारी भूपेन्द्र चौधरी  के नेतृत्व में तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस महकमे के अधिकारी पहुंचे थे.

खड्डा और पनियहवा आने वाले सभी यात्रियों का नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट कर सूची बनायी.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद, उप जिलाधिकारी खड्डा देश दीपक सिंह, अपर जिला अधिकारी विंध्यवासिनी राय, तहसीलदार डॉ रवि राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा शिव स्वरूप, थानाध्यक्ष प्रभारी महेंद्र चौधरी, शाहनवाज हुसैन, राजेंद्र राय, राजाराम यादव सहित महिला कांस्टेबल तथा रेल कर्मचारी उपस्थित थे.