सिपाहियों की ड्यूटी के कारण रोहुआ में दिन में कच्ची का कारोबार बंद रहा, शाम को ठेके फिर गुलजार

गोरखपुर। कोरोना महामारी के कारण हुए देशव्यापी लाकडाउन के बीच गोरखपुर जिले के रोहुआ गांव में धड़ल्ले से हो रहे कच्ची शराब के कारोबार पर आज कुछ घंटे का ब्रेक रहा लेकिन शाम को फिर शराब बनाने और बेचने का काम शुरू हो गया।

दिन में दो सिपाहियों की गांव में ड्यूटी लगने के कारण कच्ची शराब का कारोबार बंद रहा था लेकिन सिपाहियों के ड्यूटी से वापस जाते ही फिर शराबियों की महफिल जम गई।

रोहुआ गांव में आज दो पुलिस कर्मी ड्यूटी पर देखे गए

 

चिलुवाताल थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में लाॅक डाउन के बावजूद कच्ची शराब बनाए जाने और उसे पीने के लिए लिए लोगों के जुटने के बारे में 25 मार्च की रात गोरखपुर न्यूज लाइन ने खबर प्रकाशित की थी।

लाकडाउन से बेपरवाह रोहुआ गांव में खुलेआम कच्ची शराब की महफिल जम रही

इस खबर का असर यह रहा कि आज दो सिपाहियों की गांव में ड्यूटी लग गई। मजनू चौकी से आए ये दो सिपाही पूरे दिन गांव में जमे रहे जिसके चलते कच्ची शराब के ठेके बंद रहे। शाम को वे वापस चले गए। सिपाहियों के जाते ही कच्ची शराब के ठेके फिर गुलजार हो गए। गांव के कुछ युवकों ने इसकी तस्वीरें गोरखपुर न्यूज लाइन को भेजी है जिसमें लोग शराब का आनंद लेते देखे जा रहे हैं। इस गांव से पुलिस चैकी महज चार किलोमीटर पर है।