मानव सेवा संस्थान ‘ सेवा ‘ ने जरुरतमंदों में वितरित करने के लिए पुलिस को सौंपा राशन और स्वच्छता का सामान

गोरखपुर. मानव सेवा संस्थान ‘ सेवा ‘ ने आईडीआरएफ के सहयोग से जरुरतमंदों में वितरित करने के लिए रविवार को खाद्य सामग्री पुलिस को सौंपा. खाद्य सामग्री में दाल, सोयाबीन ,सरसो तेल, हल्दी,मसाला,नमक,आलू इत्यादि के अलावा एव स्वच्छता को ध्यान में रखकर सेनिटरी पैड, डिटॉल , साबुन आदि दिए गए हैं.

संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने बताया कि कोविड –19 वैश्विक महामारी के दुष्प्रभाव से जूझ रहे माइग्रेंट लेबर,दिहाड़ी मजदूर एव जिनको रोजी रोटी को लेकर मुश्किल खड़ा हुआ है .ऐसे समुदाय तक जरूरी वस्तुएं पहुंचाने का यह एक छोटा सा प्रयास है.  आज के परिवेश में जितनी सहायता की जाए वो कम ही है.

उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री पुलिस को सौंपने से सामाजिक दूरी भी बनी रहेगी और लॉक डॉउन का पालन भी शत प्रतिशत होगा.  पुलिस पूरे जिले का भ्रमण कर रही है इस नाते उसे स्थिति के बारे में बेहतर जानकारी है कि कहा जरूरतमंद हैं . श्री मणि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता का आभार ब्यक्त किया कि उन्होंने संस्थान तक गाड़ी भेजकर समान मंगवाया.