देहात संस्था ने दिए 216 विधवाओं, विकलांगों व बुज़ुर्गों को राशन

बहराइच. बहराइच जिले में विगत दो दशक से बाल अधिकारों, वन अधिकारों व मानव तस्करी के मुद्दे पर कार्यरत स्वैच्छिक संस्था- डेवलपमेंटल एसोसिएशन फ़ॉर ह्यूमन एडवांसमेन्ट (देहात) द्वारा बहराइच मुख्यालय से 110 किमिo दूर मिहींपुरवा विकास खंड के विशुनापुर, बिछिया, रामपुरवा, फ़कीरपूरी, बर्दिया, टेडिया वनग्राम, ढकिया वनग्राम, लोहरा, हजारीपुरवा, बेलहनपुरवा, विशुनटांडा आदि गांवों की 216 उन विधवा महिला मुखिया वाले परिवारों को राशन दिया जिनके यहाँ छोटे बच्चे हैं और कमाने की ज़िम्मेदारी सिर्फ उन पर है।

इसके अतिरिक्त उन परिवारों को भी राशन दिया गया जिनके मुखिया विकलांग या सिर्फ बुज़ुर्ग दम्पत्ति हैं। देहात संस्था द्वारा दिये गए इस राशन पैक में चावल, दाल, आयोडीन नमक, साबुन, सोयाबीन की बडी, सरसों का तेल एवं बच्चों के लिए पौष्टिक स्नैक्स गोमो शामिल है।

देहात के मुख्य कार्यकारी डॉ० जितेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि संस्था द्वारा सघन सर्वेक्षण के पश्चात कुल 966 विधवा व विकलांग मुखिया वाले परिवार चिन्हित किये गए है, जिन्हें राहत देने के प्रयास जारी है।

राशन वितरण दल में देहात संस्था के मुख्य कार्यकारी डॉ० जितेंद्र चतुर्वेदी, रमाकांत पासवान, गीता प्रसाद, विजय यादव, सरिता, भानमती, दिव्यांशु एवं सूर्यान्शु शामिल रहे।