कुशीनगर के पूर्व सांसद ने पेंशन से पीएमसीएफ को दिए एक लाख

कुशीनगर.  कुशीनगर के पूर्व सांसद राजेश पांडेय ने कोविड-19 से लड़ी जा रही जंग में पीएम केयर फण्ड को एक लाख रुपए दिए हैं. यह धनराशि चेक के जरिए पीएमसीएफ के बैंक खाते में जमा कराई गई. सांसद ने यह धनराशि पूर्व सांसद के रूप में मिलने वाले पेंशन से दी है.

पूर्व सांसद ने बातचीत में बताया कि वैश्विक महामारी से चल रही जंग में अपना देश भी अछूता नही है। ऐसे में हर सक्षम नागरिक का कर्तव्य है कि वह आगे आए और जो भी सम्भव मदद हो करें। पूर्व सांसद बोले कि मदद के तरीके अलग अलग हो सकते हैं। हम भूखे असहाय लोगों को एक वक्त का भोजन कराकर, सड़कों, गलियों, मोहल्लों में घूम रहे छुट्टा जानवरों को बचा खुचा भोजन या अतिरिक्त खाद्य पदार्थ, पानी पिलाकर, छतों पर पक्षियों के लिए कुछ दाना पानी रखकर भी मानवता की सेवा कर सकते हैं।

पूर्व सांसद ने कहा पुलिसकर्मी, चिकित्सक, सफाई कर्मी कोरोना वारियर्स हैं। इनका सम्मान करना, इनके निर्देशों का मानना भी मानवता की सेवा होगी। कुछ नही तो कम से लाकडाउन का पालन करें और यदि किसी जरूरत से निकलना भी पड़े तो फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी मानवता की सेवा है।